कई हफ्तों से गायब हैं यूक्रेन के सेनाध्यक्ष।


Ukraines Army Chiefs have been missing for several weeks.

यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य और यूक्रेन के सेनाध्यक्ष वलेरी जलुझनी कई हफ्तों से सामने नहीं आए हैं। यूक्रेन सरकार ने उनका एक वीडियो जारी कर उनके सुरक्षित होने की बात कही थी। लेकिन इस पर अनेक विश्लेषक यकीन नहीं कर रहे हैं। खबर के अनुसार अमेरिका के संपर्क में रह कर रूस पर यूक्रेन एक बड़े हमले की तैयारी करने जा रही थी। लेकिन जलुझनी हमले को लेकर इच्छुक नहीं थे। इन चर्चाओं के बाद वह गायब हुए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen