यूक्रेन के हमले में रूस का विमान तबाह।


Ukraine targeted Russia aircraft.

रूस यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के बीच आए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को यूक्रेन की सीमा के पास रूस के सू-35 लड़ाकू विमान, दो एमआई-8 हेलीकॉप्टरों और सू-34 लड़ाकू बमवर्षक को यूक्रेन ने सटे ब्रांस्क क्षेत्र में घात लगाकर मार गिराया है। यूक्रेन के चेर्निहाइव क्षेत्र में इन लड़ाकू विमानों को सॉफ्ट टार्गेट करना था। हालाकि इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया यूक्रेन की ओर से नहीं आई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen