यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने आर्मी चीफ को हटाया


Ukraine President Jailonsci removes Army Chief

रूस और यूक्रेन के बीच की जंग के दो साल पूरे होने वाले हैं। यूक्रेन के कई शहर इस जंग में संलग्न हो चुके हैं। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने मुल्क के टॉप आर्मी ऑफिसर या अर्मी चीफ को हटाने का निर्णय लिया है। यूक्रेन के अखबार 'कीव इंडिपेंडेंट' की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने जनरल वेलेरी झालुझेयनी को हटाने का ऐलान किया और कहा कि देश की सेवा के लिए उनका आभारी है। और ये फैसला उनके खराब काम की वजह से नहीं लिया गया है, बल्कि हम आर्मी में महत्वपूर्ण परिवर्तन करना चाहते हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen