यूरोपियन यूनियन में शामिल होने के करीब यूक्रेन


Ukraine close to joining European Union

EU की बैठक में यूक्रेन की सदस्यता प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति हुई है। इसमें 26 देशों ने समर्थन दिया, लेकिन हंगरी ने विरोध किया। इस पर EU ने यूक्रेन को मदद पैकेज पर सहमति नहीं दी। यह सदस्यता यूक्रेन को आर्थिक और सैन्य बढ़ोतरी देगी, और EU के सभी देश एक साथ उसकी मदद करेंगे। यह म्यूचुअल डिफेंस क्लॉज को बढ़ावा देगी, जो अनिवार्य मदद को बनाए रखने में मदद करती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen