ब्रिटेन पीएम सुनक में गृहमंत्री ब्रेवरमैन को किया बर्खास्त


UK dismissed Home Minister Breverman in PM Sunak

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया। साथ ही उन्होंने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दीया है और उनकी जगह जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्री बनाया गया है। ब्रेवरमैन ने इसके बाद अपने सेवा करने पर सौभाग्य जताया और कहा कि आने वाले समय में और भी कुछ होगा। कैमरन, पार्लियामेंट हाउस के सदस्य नहीं हैं इसीलिए उन्हें  संसदीय प्रोटोकॉल के अनुसार 'हाउस ऑफ लॉर्ड्स' का सदस्य बनना पड़ेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen