30 सितंबर 2023 को शेयर बाजार को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने श्रीराम श्रीनिवासन के इस्तीफे की जानकारी दी थी, जो बैंक में डिजिटल बैंकिंग के प्रमुख थे। बता दे की पिछले साल नवंबर महीने में बेंगलुरु स्थित स्मॉल फाइनेंस बैंक ने होल्डिंग कंपनी उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के साथ विलय की प्रस्तावित योजना पर मंथन करने के लिए एक बैठक बुलाई थी। जिसके तहत उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रत्येक 10 शेयरों के लिए शेयरधारकों को ज्जीवन एसएफबी के 116 शेयर मिलेंगे। एक एनएफबीसी-कोर निवेश कंपनी और बैंक की प्रमोटर होने के कारण उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के पास 73.68% इक्विटी शेयरधारिता और 100% वरीयता शेयरधारिता है। तो वही अप्रैल-जून, 2023 में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा 60 फीसदी उछलकर 324 करोड़ हुआ था और इस हफ्ते के कारोबार के दौरान शेयर 10 फीसदी से ज्यादा उछलकर 59.50 रुपए तक पहुंच गया है।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक शेयर की कीमत में 10% की बढ़ोतरी।
