रविवार को उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पछोरा में शिवसेना की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वह मौजूद हुए उनके सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए शिंदे सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा की इस भीड़ को देखकर तो पाकिस्तान भी बात देगा की शिवसेना किसकी है। उन्होंने शिंदे सरकार को चुनाव कराने की चुनौती दी। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा।
उद्धव ठाकरे का शिंदे सरकार पर वार।
