राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते, नदी, नाले, तालाब सब उफान पर चल रहे हैं। इसी बीच एक घटना सामने आई है उदयपुर से, जहां रील बनाने के लिए बहते पानी में उतर गए थे युवक और तेज़ बहाव के चलते एक घंटे तक वही फसे रहे। सिविल डिफ़ेंस के वालंटियर कैलाश मेनारिया ने जानकारी दी की नाई पुलिस थाने से सूचना मिली थी कि शहर के पास उबेश्वर महादेव मंदिर कि रोड आर्मी कैंपस के पुलिया के बीच दो युवक फसे हुए है। टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हुई और तेज़ बहाव के चलते क्रेन को बुलाया गया और क्रेन की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाला गया और फिर उनकी बाइक भी रेस्क्यू कर ली गई। सिविल डिफेंस की टीम ने जब ग्रामीण लोगो से पूछताछ की तो पता चला दोनों युवक उसी क्षेत्र के रहने वाले हैं और बहते पानी में बाइक लेकर रील बना रहे थे।
चंद लाइक्स के लिए रील बनाने के चक्कर में बुरे फसे दो युवक, एक घंटे बाद किया रेस्क्यू
                        
                        
                        
                        
 गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
 हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
 पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
 स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
 दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
 आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
 थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
 चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
    Add DM to Home Screen