चंद लाइक्स के लिए रील बनाने के चक्कर में बुरे फसे दो युवक, एक घंटे बाद किया रेस्क्यू


Two young men trapped in the process of making reel for a few likes, rescue after one hour

राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते, नदी, नाले, तालाब सब उफान पर चल रहे हैं। इसी बीच एक घटना सामने आई है उदयपुर से, जहां रील बनाने के लिए बहते पानी में उतर गए थे युवक और तेज़ बहाव के चलते एक घंटे तक वही फसे रहे। सिविल डिफ़ेंस के वालंटियर कैलाश मेनारिया ने जानकारी दी की नाई पुलिस थाने से सूचना मिली थी कि शहर के पास उबेश्वर महादेव मंदिर कि रोड आर्मी कैंपस के पुलिया के बीच दो युवक फसे हुए है। टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हुई और तेज़ बहाव के चलते क्रेन को बुलाया गया और क्रेन की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाला गया और फिर उनकी बाइक भी रेस्क्यू कर ली गई। सिविल डिफेंस की टीम ने जब ग्रामीण लोगो से पूछताछ की तो पता चला दोनों युवक उसी क्षेत्र के रहने वाले हैं और बहते पानी में बाइक लेकर रील बना रहे थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen