खालिस्तानी आतंकी निज्जर के सहयोगी के घर पर गोलीबारी के मामले में दो किशोर गिरफ्तार।


Two teenagers arrested for firing at the house of Khalistani terrorist Nijjars associate.

एक फरवरी को रात 1.21 बजे खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी सिमरनजीत सिंह के कनाडा के सरे में स्थित घर में गोलीबारी हुई थी। उसी मामले में पुलिस ने दो किशोरों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की सरे इकाई ने बताया की 140 स्ट्रीट के 7,700 ब्लॉक के एक घर में उन्होंने छानबीन की थी, जहा उन्होंने तीन आग्नेयास्त्र और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए थे। साथ ही,  सरे के दो 16 वर्षीय किशोरों को भी लापरवाही से हथियार इस्तेमाल करने के मामले में गिरफ्तार किया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen