बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉंग्रेस के भारत जोड़ों यात्रा से खुद को और पार्टी को अलग करते हुए कहा कि यह यात्रा कॉंग्रेस की अपनी यात्रा है, इसमें जद(यू) शामिल नहीं होगी। इधर सत्तारूढ़ दल की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी के शामिल होने पर भी संशय बना है। बतातें चले कि उत्तर प्रदेश जद(यू) के कुछ नेताओं ने यात्रा में शामिल होने की बात कही थी।
यात्रा पर नीतीश का दो टुक जवाब,आरजेडी पर संशय।
