सिंगापुर में रिश्वत के आरोपी निकले दो भारतीय कर्मचारी।


Two Indian employees who were accused of bribery in Singapore.

रिश्वत लेने के आरोप में दो भारतीय कर्मचारी महेश्वरन एम. रतिनासवापति और रेनिता मुरलीधरन को सिंगापुर अदालत की तरफ से 48 हजार सिंगापुर डॉलर का जुर्माना लगाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों आरोपी खाना वितरण करने वाली कंपनी सोनामीरा के कर्मचारी थे। जहा इंस्परो नामक कंपनी की निदेशक हेमा सुतन नायर अच्युतानैयर से इंस्परो फर्म में नाम की संस्तुति करने के बदले रतिनासवापति और मुरलीधरन ने 6800 सिंगापुर डॉलर की रिश्वत ली थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen