शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का दूसरे चरण संपन्न हो चुका है, जहा 11वीं और 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा ली गई थी। इस भर्ती परीक्षा के दौरान दरभंगा और मुजफ्फरपुर में दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए दो अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, बाकी राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुई है और 1,09,154 अभ्यर्थियों मे से 90 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे।
शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थी गिरफ्तार।
