सोने की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सोने की कैंची से मोदी का बाल काटना चाहता था आरोपी।


Two accused arrested for stealing gold, the accused wanted to cut Modis hair with gold scissors.

दिल्ली के भोगल इलाके में 24 सितंबर की रात एक ज्वेलरी शॉप से 20 करोड़ रुपए की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार कर लिया है और भिलाई के स्मृति नगर में स्थित एक घर में छापा मारकर पुलिस ने 18.5 किलो सोने की ज्वेलरी जब्त कर ली है। आरोपियों की पहचान लोकेश श्रीवास और शिवा चंद्रवंशी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों का सपना था की वह लोग पीएम नरेंद्र मोदी के बाल सोने की कैंची, सोने की कंघी और सोने के उस्तरे से काटे। इससे पहले भी चोरी की 7 घटनाओं में दोनों आरोपी शामिल थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen