हंगामे के बाद ट्विटर ने अमेरिका के नेशनल पब्लिक रेडियो के राज्य-संबद्ध मीडिया के लेबल को वापस ले लिया है। साथ ही ट्विटर ने सरकार द्वारा रेडियो को वित्त पोषित बताया है। ब्रिटिश परिवारों द्वारा लाइसेंस शुल्क का भुगतान कर वित्त पोषित करने वाले उस नए लेबल को ट्विटर ने बीबीसी पर भी लागू किया है। खबर के अनुसार ट्विटर से ब्रिटेन के राष्ट्रीय प्रसारक ने स्पष्टीकरण मांगा था। जिसके बाद ट्विटर ने यह बदलाव किया है।
एनपीआर पर ट्विटर का नया फैसला।
