ट्विटर का लोगो अब चिड़िया नहीं बल्कि होगा ‘एक्स’


Twitter logo will no longer be a bird but X

ट्विटर आईएनसी के मलिक एलोन मस्क ने रविवार को संकेत देते हुए कहा की सोशल मीडिया कंपनी की रिब्रांडिंग और उसे एक नई दिशा में ले जाने के लिए, प्रतिष्ठित ब्लू-बर्ड लोगो को एक्स से रिप्लेस किया जाएगा जो कि विज्ञापनदाताओं के लौटने से धीमी गति हो गई थी। इस बदलाव के साथ ही मस्क ने हालही में स्वीकारा है कि एडवरटाइजिंग रेवन्यू पहले की तुलना में आधा रह गया है जिसके परिणाम स्वरूप और भारी क़र्ज़ के चलते ट्विटर का कैश फ्लो नकारात्मक हो चुका है। फ़ॉरेस्टर के शोध निर्देशक माइक प्राउलक्स ने रविवार को कहा कि यह कदम ट्विटर के मूल और बेहद वफ़ादार उपभोगताओं को और भी अलग कर देगा। मस्क ने रविवार को पोस्ट में कहा की वो लोगो बदलना चाहते है और ट्विटर के कलर स्कीम को भी नीले रंग से काले में बदलने की भी बात कर, यूज़र्स से उनकी राय जानी, साथ ही ब्लैक आउटर स्पेस थीम बैकग्राउंड पर स्टाइलिश एक्स की तस्वीर भी शेयर करी। उन्होंने कहा की “जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे धीरे हम सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे”। आपको बता दें अप्रैल में ट्विटर के ब्लू बर्ड के लोगो को डॉग्कॉइन के शिबा इनु कुत्ते से अस्थायी रूप से बदला गया था जिसके चलते क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में मूल्य में वृद्धि मिली थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen