13 दिसंबर को मिली एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर दुनिया भर के अपने ऑफिसों का किराया नहीं चुका पा रहा। सैन फ्रांसिस्को के ऑफिस का 136250 डॉलर किराया ना चुका पाने के कारण ट्विटर पर मुकदमा दायर किया गया है। ऑफिस को लीज पर देने वाली कंपनी के मुताबिक़ ट्वीटर कंपनी का लीज 16 दिसंबर को खत्म हो रहा हैं और इसकी चेतावनी भी सही समय पर दे दिया गया था।
अपने ऑफिसों का किराया नहीं चुका पा रहा हैं ट्विटर।
