तुर्की राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने UN जनरल असेंबली में उठाया कश्मीर का मुद्दा


Turkish President Recep Tayyip Erdogan raised Kashmir issue in Un General Assembly

तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने UN जनरल असेंबली में फिर से कश्मीर के मुद्दे को उठाया है। UNGA के 78वें सेशन में उन्होंने कहा कि कश्मीर में न्याय के साथ शांति स्थापित करना महत्वपूर्ण है, और इसके लिए भारत और पाकिस्तान को बातचीत और सहयोग करना होगा। उन्होंने भारत की UNSC में भूमिका की सराहना की और UNSC के टेमपररी मेंबर्स को परमानेंट बनाने की भी मांग की। उन्होंने दुनिया की 5 बड़ी देशों के अलावा तुर्की को भी बड़े देश के तौर पर देखने की बात की।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen