ड्रग से निपटने की कोशिश भारत और अमेरिका की।


Trying to deal with drugs of India and America.

आंकड़ों के अनुसार 2021 में फेंटानिल ड्रग के ओवरडोज इस्तेमाल से अमेरिका में 71,238 लोगों की मौत हुई है। अब से भारत और अमेरिका फेंटानिल ड्रग से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। सिंथेटिक ड्रग से निपटने के लिए भारत अग्रणी भूमिका निभा सकता हैं क्युकी भारत के बड़ी केमिकल इंडस्ट्री और फार्मास्यूटिकल है। दिनों देश मिलकर ड्रग सप्लाई के रूट को रोक कर केमिकल के डायवर्जन को भी रोक सकती हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen