शराबबंदी का सच, परित्यक्त क्वार्टर बना गोदाम।


Truth of prohibition, abandoned quarters become warehouses.

बिहार मे लागू हुए शराबबंदी कानून को धता बताते हुए शराब माफिया कोई न कोई रास्ता निकाल ले रहे। जहां पूरी प्रशासनिक महकमा इस कानून को क्रियान्वित करने के लिए पूरे ऊर्जा के साथ लगा है, वही शराब माफिया चकमा देने के नये पैंतरा निकाल रहे। घटना समस्तीपुर की है, जहां रेलवे द्वारा परित्यक्त मकान में चोर के छुपे होने के खबर के बाद आरपीएफ द्वारा छापामारी में करीबन 15 लाख रुपये की शराब बरामद किया गया। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen