ट्रंप समर्थक एनरिक को 22 साल की सज़ा


Trump pro -Trump sentenced 22 years to Enrich

अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक समर्थक जिसका नाम एनरिक टेरियो को कैपिटल हिंसा मामले में 22 साल की सजा सुनाई गई है। टेरियो एक पूर्व धुर-दक्षिणपंथी ग्रुप प्राउड बॉयस के नेता थे, और उस पर 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में हिंसा फैलाने के आरोप में राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था।  कैपिटल हिंसा मामले में 1100 से अधिक लोगों पर केस दर्ज किए गए थे और यह इस मामले में अब तक की सबसे बड़ी सजा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen