कर्नाटक से राजस्थान जा रही टमाटर से भरा ट्रक लापता।


Truck full of tomatoes going from Karnataka to Rajasthan missing.

कर्नाटक के कोलार से राजस्थान जा रही 21 लाख रुपए के टमाटर का ट्रक रास्ते से लापता हो गया। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर भी लापता है। ट्रक के मालिक ने कहा कि 27 जुलाई को दो व्यापारियों ने टमाटर ले जाने के लिए ट्रक को बुक किया था। शनिवार रात को पहुंचे वाली ट्रक सोमवार तक अपनी मंजिल पर नहीं पहुंची है। पुलिस के अनुसार गाड़ी में लगे GPS ट्रैकर से पता चला है कि कोलार से ट्रक ने 1600 किमी की दूरी तय की थी। जिसके बाद से ट्रक लापता है। पुलिस ने ड्राइवर को शक के घेरे में ले लिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen