बीमार पत्नी की देखभाल करने से परेशान होकर 79 साल के पति ने पत्नी को मारा चाकू।


Troubled by taking care of a sick wife, a 79 -year -old husband stabbed his wife.

शुक्रवार को मुंबई के कांदिवली के ठाकुर विलेज स्थित मर्करी सोसायटी के निवासी एक पति ने अपनी बीमार पत्नी पर चाकू से 10 बार हमला करने के बाद अपना गला काटकर सुसाइड करने की भी कोशिश की है। आरोपी पति की पहचान 79 वर्षीय विष्णुकांत नरसीपा बालुर और उनकी पत्नी की पहचान 76 वर्षीय शकुंतला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी पति मुंबई के एक निजी कंपनी के रिटायर्ड CEO है। उनकी पत्नी लंबे वक्त से बीमार थी। बिस्तर पर पड़ी बीमार पत्नी की सेवा करते-करते तंग आकार आरोपी पति ने यह कदम उठाया है। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लेकिन महिला की हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की दारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen