शुक्रवार देर शाम, राजस्थान के कोटा जंक्शन के पास जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है। अब रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पटरियों की मरम्मत का काम चल रहा है। एएनआई की सूचना के मुताबिक प्लेटफार्म नंबर चार पर यह रेलगाड़ी 10 की स्पीड पर पहुंची ही थी, तभी ट्रेन के इंजन के बाद के चार और पांच नंबर के एक एसी कोच और एक स्लीपर कोच के दो दो पहिए पटरी से नीचे उतर गए। अगर ट्रेन की स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
कोटा जंक्शन के पास ट्रेन पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला।
