250 रूपए किलो के दाम से 4 रुपए किलो पर आया टमाटर


Tomato came at Rs 4 kg from the price of Rs 250 kg

जून में 250 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर के दाम अब रिटेल बाजार में 15 रुपए किलो पर गिर गए हैं, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि थोक में इसके दाम 4 से 5 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं जिसके चलते लागत और मजदूरी निकालने में मुश्किल हो रही है। परिणामस्वरूप, किसान टमाटर को फेंक रहे हैं और मार्केट  में व्यापारी भी कम हो रहे हैं। किसानों ने एक्सपोर्ट बढ़ाने की  मांग की है जिससे टमाटरों के ठीक दाम मिलने की उम्मीद बढ़ेगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen