आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। मैच का टॉस 7:30 बजे और मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। टी-20 मैचों की सीरीज में विंडीज की टीम 2-0 की बढ़त पर है। इस सीरीज में आगे बढ़ने के लिए भारत को यह मैच किसी भी हाल में जीतना होगा। बता दें कि वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय ओपनर्स का प्रदर्शन टी-20 सीरीज में खास नहीं रहा हैं। टी-20 की शरुआती ओवर में ही गिल और ईशान दोनों आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला, सीरीज बचाने का आखिरी मौका।
