इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अगले साल 23 मार्च को शुरू होगा। इसके लिए 10 टीमें 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की खरीदी करेंगी। IPL ऑक्शन मंगलवार यानी 19 दिसंबर को दुबई में दोपहर 1:00 बजे शुरू होगा। क्रिकेट के प्रेमी भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के आयोजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस नीलामी में 333 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है। IPL गवर्निंग काउंसिल ने पहले ही इन प्लेयर्स की सूची जारी कर दी थी। इस नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, साथ ही 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर्स भी हैं। इस लिस्ट में दो असोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
आज होगा आईपीएल मिनी ऑक्शन।
