आज इन शेयर्स में रह सकती है हलचल, निवेशक रखें नजर


Today these shares can stir, investors keep an eye

खबरों के अनुसार आज शेयर मार्केट में इन तीन शेयर्स में हलचल देखने को मिल सकती है।

वेलस्पन कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी सिंटेक्स बीएपीएल ने तेलंगाना सरकार के साथ 350 करोड़ रुपये के निवेश से एक उत्पादन इकाई के लिए करार किया है। इसके एक शेयर 390 रुपए का है जिसके आज बढ़ने की उम्मीद है।

दूसरे स्टॉक में, आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को तमिलनाडु में सीपीसीएल की सीबीआर प्रोजेक्ट के लिए 300.44 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, और वे सड़क और नाली निर्माण करेंगे। बेंगलुरु में जीआरटीई कामों के लिए भी उन्हें 90.18 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसका शेयर प्राइस 67.90 रूपये का है। 

इसके अलावा टाटा स्टील, उजीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और विप्रो के शेयर्स में भी उछाल देखा जा सकता है।

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen