आज शेयर बाज़ार मामूली तेजी के साथ बंद


Today the stock market closed with a slight rise

कल के फ्लैट कारोबार के बाद हफ्ते के तीसरे दिन, याने आज बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 33 अंक की तेजी के 64,975 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 36 अंक उछलकर 19,443 पर बंद हुआ।

हालांकि आज बैंक निफ्टी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज बैंक निफ्टी 79 अंक टूटकर 43,658 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप की बात करें तो मिड कैप के शेयर आज 260 अंक की तेजी के साथ 32,450 पर तो वहीं BSE स्मॉल कैप 236 अंक की तेजी के साथ 38,342 पर बंद हुआ।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen