आज शेयर मार्केट कारोबार में बढ़त, लगातार दूसरे दिन जियो फाइनेंस में लोअर सर्किट लगा


Today stock market business gains, Lower circuit in Jio Finance for the second consecutive day

शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (22 अगस्त) को फ्लैट कारोबार देखने को मिला है। सेंसेक्स 3 अंक की के साथ 65,220 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 2 अंको की बढ़त देखने को मिली, यहबढ़त 19,396 के स्तर पर बंद हुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे चढ़कर 82.94 रुपए पर बंद हुआ। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में आज लगातार दूसरे दिन भी लोअर सर्किट लगा। अडानी एंटरप्राइसेज, एचडीएफसी और आईटीसी टॉप गेनर रहे वहीं jio फाइनेंस, बीपीसीएल और सिपला टॉप लूजर रहे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen