आज शेयर बाज़ार कारोबार तेज़ी के साथ बंद।


Today stock market business closed rapidly

बुधवार को शेयर बाजार के कामकाज का समाप्तित तेजी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स  71752 अंक के लेवल पर 612 अंक की तेजी के साथ बंद होते हुए नजर आया, जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21725 अंक के लेवल पर 203 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। डॉक्टर रेड्डीज लैब्स के शेयर में पांच फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जबकि आयशर मोटर, सन फार्मा, और टाटा मोटर्स के शेयर भी तेजी पर बंद हुए। लार्सन ऐंड टुब्रो, टाइटन, बीपीसीएल और शेयर बाजार के टॉप लूजर्स टाटा कंज्यूमर के शेयर रहे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen