दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में 4 अक्टूबर से जेल में बंद AAP सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका का फैसला आज आएगा। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में 12 दिसंबर को सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने 21 दिसंबर को फैसला रखने के लिए तारीख तय की थी। ED ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और उन्होंने जमानत याचिका दर्ज की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने 20 अक्टूबर को फैसला सुनाया था। अब इसकी सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई की जा रही है।
आज होगी संजय सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई
