मरे हुए बच्चों को जिंदा करने के लिए मां-बाप ने अपनाया अनोखा उपाय, नमक की बोरी में रखा शव।


To make the dead children alive, the parents adopted unique measures, the dead body kept in a sack of salt.

कर्नाटक के हावेरी जिले में स्थित घालापुजी गांव में अपने मरे हुए बच्चों को जिंदा करने के लिए मां-बाप ने एक अनोखा उपाय अपनाया है। खबर के अनुसार, 11 वर्षीय नागराज और 12 वर्षीय हेमंत की पानी में डूबकर मौत हुई थी। जिसके बाद मृतक के पिता मालतेश ने सोशल मीडिया से जानकारी लेते हुए बच्चों को वापस जिंदा करने के लिए उनके शवों को नमक की 200 किलो की बोरियों में गाड़ दिया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen