राजस्थान के पाली जिले के रायपुर कस्बे में 57 वर्षीय मोहन सिंह नाम के एक व्यक्ति ने लेपर्ड का सिर काटकर घर लेकर चला गया। कुछ ही सेकेंड में उस व्यक्ति का लेपर्ड का सिर काटने की घटना ग्रामीणों के बीच वायरल हो गया। जिसके बाद लोगों ने आरोपी को वन विभाग को सौंप दिया। आरोपी के अनुसार उसकी दादी कहा करती थी कि घर में लेपर्ड का सिर रहने से घर वाले मालामाल हो जाते हैं। उसने जब ट्रेन में ही कुछ लोगों से लेपर्ड के मरने की खबर सुनी तो वह अमरपुरा के जंगलों में गया और पास ही के रेल की पटरी में पड़ी मादा लेपर्ड की शव का सिर कुलहरी से काट लिया। उसने लेपर्ड के नाखून और दांत तोड़ने की भी कोशिश की थी। जिसमें वह असफल रहा। आरोपी के इन हरकतों को कुछ चरवाहों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था।
अपने दादी की अंधविश्वास बातों में फस कर अमीर बनने के लिए लेपर्ड का सिर काटकर घर ले आया युवक।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen