अपने दादी की अंधविश्वास बातों में फस कर अमीर बनने के लिए लेपर्ड का सिर काटकर घर ले आया युवक।


To become rich in the superstition of his grandmothers superstition, the young man brought home to the head.

राजस्थान के पाली जिले के रायपुर कस्बे में 57 वर्षीय मोहन सिंह नाम के एक व्यक्ति ने लेपर्ड का सिर काटकर घर लेकर चला गया। कुछ ही सेकेंड में उस व्यक्ति का लेपर्ड का सिर काटने की घटना ग्रामीणों के बीच वायरल हो गया। जिसके बाद लोगों ने आरोपी को वन विभाग को सौंप दिया। आरोपी के अनुसार उसकी दादी कहा करती थी कि घर में लेपर्ड का सिर रहने से घर वाले मालामाल हो जाते हैं। उसने जब ट्रेन में ही कुछ लोगों से लेपर्ड के मरने की खबर सुनी तो वह अमरपुरा के जंगलों में गया और पास ही के रेल की पटरी में पड़ी मादा लेपर्ड की शव का सिर कुलहरी से काट लिया। उसने लेपर्ड के नाखून और दांत तोड़ने की भी कोशिश की थी। जिसमें वह असफल रहा। आरोपी के इन हरकतों को कुछ चरवाहों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen