पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 2024 के लोकसभा चुनावों में अकेले उम्मीदवार बनने का ऐलान किया है। उन्होंने कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग के प्रस्ताव को ठुकराया और बताया कि वह बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगी। ममता ने इस मुद्दे पर देश को सेक्युलर एवं भाजपा के खिलाफ जुटा हुआ दिखाने का भरपूर आभास कराया। रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस ने 10 से 12 सीटों की मांग की है, जबकि TMC केवल दो सीटें देने को तैयार है।
पश्चिम बंगाल में लोक सभा चुनाव अकेले लड़ेगी टीएमसी
