टाइटन ने ज्वैलरी ब्रांड करेटलेन की 27.18% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी।


Titan purchased jewelery brand Karetelen 27.18% additional stake

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने ऑनलाइन ज्वेलरी रिटेल ब्रांड 'कैरेटलेन' की 27.18% अतिरिक्त हिस्सेदारी 4,621 करोड़ रुपए में खरीदने का ऐलान किया है। टाइटन के पास कैरेटलेन की 71.09% हिस्सेदारी पहले से ही है, जो इस डील के बाद बढ़कर टोटल 98.28% हो जाएगी। कैरटलेन एक अनलिस्टेड प्राइवेट कंपनी है, जो ज्वेलरी बनाने और बेचने का काम करती है। यह कंपनी टाइटन की सब्सिडियरी भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैरेटलेन ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के CEO मिथुन सचेती ने अपनी 27.18% हिस्सेदारी टाइटन को बेची है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen