टायर कंपनी सिएट के शेयर दे सकते हैं 40% रिटर्न, जानिए एक्सपर्ट की राय।


Tire company CEAT shares can give 40 percent to return, know the opinion of experts.

मार्केट एक्सपर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले कुछ महीनों में टायर कंपनी सिएट के शेयर 40 फीसद से अधिक का रिटर्न दे सकते हैं। शुक्रवार को सिएट कंपनी के शेयर 2099.35 रुपए पर बंद हुए थे और इस साल कंपनी के शेयर ने करीब 29 फीसद का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक में मोतीलाल ओसवाल 40.55 फीसद ऊपर जाने की उम्मीद करे रहे हैं। तो वहीं, सिएट टायर्स का टार्गेट प्राइस मोतीलाल ओसवाल ने 2950 रुपए रखा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen