चीन का गुलाम देश तिब्बत।


Tibet, a slave country of China.

 

अमेरिकी संस्था फ्रीडम हाउस वर्ल्ड फ्रीडम इंडेक्स के रिसर्च के अनुसार दुनिया का सबसे कम आजाद देश तिब्बत है। चीनी सुरक्षाबल हर पल तिब्बत के नागरिकों पर सख्त पहरा देती हैं। छह मार्च को ही संयुक्त राष्ट की सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकार समिति ने तिब्बत के मानवाधिकारों के उल्लंघन का मुद्दा उठाया था। तिब्बत के पूर्ण चीनीकरण के लिए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी बलपूर्वक बौद्ध धर्म और संस्कृति को नष्ट कर रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen