जम्मू में लश्कर से जुड़े तीन आतंकी गिरफ्तार


Three terrorists associated with Lashkar arrested in Jammu

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सेना और पुलिस की संयुक्त टीमों ने एक आतंकी भर्ती मॉड्यूल का पता लगा कर तीन आतंकी गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार आतंकियों के पास चीनी ग्रेनेड और एके-47 के 30 राउंड के साथ तीन ग्रेनेड भी बरामद की गई हैं।सेना की 52 RR और पुलिस की जॉइंट टीमों ने चाय के टपरे में मोबाइल चेक प्वाइंट बनाया जिसके बाद इन आतंकियों को धर दबोचा। इनकी पहचान लतीफ अहमद डार, शौकत अहमद लोन और इशरत रसूल के रूप में हुई है।इन सभी ने लश्कर-ए-तैयबा का ओवरग्राउंड वर्कर होने की बात कबूली है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen