पाक तस्करों से संपर्क रखने वाले तीन तस्करों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया, 41 किलो हेरोइन जब्त।


Three smugglers having contact with Pak smugglers were arrested by the Punjab Police, seizing 41 kg of heroin.

पाकिस्तान से भारत आई 41 किलो हेरोइन को पंजाब के अमृतसर में STF ने जब्त की है। साथ ही 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।तस्करों की पहचान रमदास निवासी आज्ञापाल सिंह, रणजोत सिंह और संदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार STF को पाकिस्तान से 41 किलोग्राम हेरोइन तस्करी की खबर मिली थी। जिसके बाद AIG STF की निगरानी में गठन हुई टीम ने रमदास सेक्टर में हेरोइन सहित तस्करों को अपने हिरासत में ले लिया। इन तस्करों का पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen