बालासोर रेल हादसे को लेकर तीन रेलवे अधिकारियों को सीबीआई ने किया गिरफ्तार l


Three railway officials were arrested by CBI. Learn in which streams are the allegations?

सीबीआई ने बालासोर रेल हादसे के मामले में रेलवे के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, टेक्निशियन पप्पू कुमार और सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान का नाम शामिल हैं। सीआरपीसी की धारा 304 और 201 के तहत सीबीआई ने उनको गिरफ्तार किया है। अपराध के सबूतों को गायब कर गलत जानकारी देने के आरोप में सीबीआई की तरफ से धारा 201 को भी जोड़ा गया है और गैर इरादतन हत्या के तहत आईपीसी की 304 धारा लगाया गया हैं। सीबीआई के अनुसार सिग्नलिंग और दूरसंचार विभाग में कई स्तरों पर चूक हुई थी। अगर गलत सिग्नलिंग नहीं दिया जाता तो इस त्रासदी को टाला जा सकता था। शनिवार को एजेंसी उनको एक विशेष मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर उन्हे पुलिस हिरासत में लेने के लिए मांग उठाएगी। 90 दिनों के भीतर सीबीआई को आरोप पत्र भी दाखिल करना होगा, नहीं तो गिरफ्तार कर्मी डिफॉल्ट जमानत के पात्र बन जाएंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen