तीन नए आपराधिक कानून 1 जुलाई 2024 से लागू होंगे। सरकार ने शनिवार (24 फरवरी) को इसके बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। इससे अब भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू होंगे। नए कानून के लागू होने से कई धाराएं बदलेंगी, जैसे IPC की धारा 302 अब धारा 101, IPC की धारा 420 अब धारा 316, और धारा 307 अब धारा 109 कहलाएगी। विशेष रूप से हिट एंड रन केस का संबंधित प्रावधान तुरंत लागू नहीं होगा, और इस पर फैसला भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) की सलाह के बाद ही लिया जाएगा।
IPC की जगह अब आयेंगे तीन नए क्रिमिनल लॉ
