लोकसभा ने संसद के सत्र के दौरान आपराधिक कानून संशोधन से जुड़े तीन नए बिलों को मंजूरी दे दी है। इनमें भारतीय न्याय संहिता बिल-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 और भारतीय साक्ष्य बिल- 2023 शामिल हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि ये नए कानून मानवीय मूल्यों पर आधारित हैं और अब अपराध न्याय प्रणाली में मानवीकरण होगा। ये तीनों कानून व्यक्ति की स्वतंत्रता, मानवीय अधिकारों और सबके साथ समान व्यवहार को ध्यान में रखते हुए लाए गए हैं।
लोक सभा में तीन नए क्रिमिनल विधेयक पास
