शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए अगले हफ्ते तीन इनिशियल पब्लिक ऑफर ओपन किए जा रहे है। जिसमे जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड, EMS लिमिटेड और रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड शामिल है। बात करे रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड की तो इस IPO के जरिए कंपनी ₹165.03 करोड़ जुटाना चाहते है। 4 सितंबर से 6 सितंबर तक इस IPO के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। तो वही त्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड के IPO में 1950 शेयरों के लिए रिटेल निवेशक बिडिंग कर सकते हैं और जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड IPO के लिए 6 सितंबर से 8 सितंबर तक रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं।
अगले हफ्ते ओपन होने वाली है तीन IPO, ₹14,700 रुपए तक होगा मिनिमम इन्वेस्टमेंट।
