उत्तर पूर्व में लगाए गए हजारों टावर।


Thousands of towers installed in the North East.

 

शनिवार आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि साल 2014 से अब तक उत्तर पूर्व में पांच गुना बेस ट्रांसीवर स्टेशन लगाए गए हैं। उत्तर पूर्व में साल 2014 में जहा सिर्फ 19,722 टावर ही मोजूद थे, आज वहा 94,135 बीटीएस लगाए गए हैं। साथ ही 3,437 5जी के बीटीएस नॉर्थ ईस्ट में लगाए गए हैं। अश्विनी वैष्णव के अनुसार राजनीति में जिस इच्छाशक्ति की जरूरत है वह पीएम मोदी के पास है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen