गाजा में मरते रहे हजारों लोग, सऊदी अरब में चलता रहा नाच गाना।


Thousands of people kept dying in Gaza, dancing in Saudi Arabia.

गाजा पट्टी पर इजरायल के भीषण हमलों के बीच शनिवार को सऊदी अरब स्थित जेद्दाह शहर में 57 मुसलमान देशों की एक मीटिंग आयोजित की गई थी। इस मीटिंग में इजरायली हमलों की आलोचना की गई थी, लेकिन किसी फैसले पर सहमति नहीं बनी। तो वही, गाजा पट्टी पर हो रहे हमले के दौरान सऊदी अरब में स्पोर्ट्स और म्यूजिक फेस्टिवल भी जारी है। इन्ही बातों को लेकर सऊदी अरब समेत तुर्की, यूएई, बहरीन जैसे देश की पूरी दुनिया में कड़ी आलोचना की जा रही है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen