सऊदी अरब के तीर्थ स्थलों पर गाजा के लिए प्रार्थनाएं करने वालों की हो रही है गिरफ्तारी।


Those who pray for Gaza at the pilgrimage sites of Saudi Arabia are being arrested.

सऊदी अरब के तीर्थ स्थलों पर गाजा के लिए प्रार्थनाएं करने वालों और फिलिस्तीन के लिए समर्थन दिखाने वालों को हिरासत में लिया जा रहा है। एक ब्रिटिश अभिनेता और प्रजेंटर इस्लाह अब्दुर-रहमान से मिली जानकारी के अनुसार, सऊदी अरब के मक्का और मदीना में फिलिस्तीनी केफियेह पहन कर जाने के कारण उन्हे चार सैनिकों ने हिरासत में लिया था। उसके बाद उन्हे एक ऑफ-साइट स्थान पर ले जा कर अधिकारियों ने काफी देर तक पूछताछ की और काफिया सौंपने के बाद ही एक रिलीज फॉर्म पर हस्ताक्षर करवा कर उन्हे छोड़ा गया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen