गाज़ा में बंधकों का सुराग देने वालों को मिलेगा इनाम


Those who give clues of hostages in Gaza will get reward

इजराइल और हमास की जंग का आज 18वां दिन है। इजराइल की आर्मी ने गाजा में कुछ पर्चे गिराए हैं जिन पर लिखा है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों का सुराग देने वालों को इनाम दिया जाएगा। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएफपी ने दी है। अरबी भाषा वाले इन पर्चों पर लिखा है- अगर आप अपने और बच्चों के लिए बेहतर फ्यूचर चाहते हैं तो हमें होस्टेज लोगों के बारे में जानकारी दें।साथ हिनयेह भी लिखा है की इजराइली फौज आपकी हिफाजत और इनाम का वादा करती है। पर्ची में एक फोन नंबर के साथ टेलिग्राम, वॉट्सअप और सिग्नल मैसेज सर्विस के IDs भी दिए गए हैं।

 

इजराइल की डिफेंस फोर्सेज ने ये पर्चे गाजा में गिरवाए हैं, ताकि लोग बंधकों की जानकारी दे सकें।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen