इस साल मराठवाड़ा में 685 किसानों ने की आत्महत्या, कृषि मंत्री के गृह जिले में सबसे ज्यादा आकड़ा दर्ज।


This year 685 farmers committed suicide in Marathwada, the highest number of figures recorded in the home district of Agriculture Minister.

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में इस साल अगस्त महीने तक 685 किसानों ने आत्महत्या की है, खराब फसल, कर्ज चुकाने का दबाव और खराब माली हालत के चलते किसानों ने यह कदम उठाया है। एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार कृषि मंत्री धनंजय मुंडे का गृह जिला बीड में मौतों का सबसे ज्यादा आंकड़ा पाया गया है, जहा अब तक 186 किसानों ने मौत को गले लगा लिया है। साथ ही उस्मानाबाद में 113, नांदेड में 110, औरंगाबाद में 95, परभनी में 58, लातूर में 51, जालना में 50 और हिंगोली में 22 किसानों ने आत्महत्या की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen