इस हफ्ते तीन नए आईपीओ में निवेश करने का सुनहरा मौका


This week a chance to invest in three new IPOs

इस हफ्ते एंड 7 फरवरी को, 3 मेन स्ट्रीम कंपनियां - जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (JSFB), राशि पेरिफेरल्स लिमिटेड, और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक - अपना IPO, यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग, लेकर आ रही हैं। रिटेल निवेशक इन तीनों IPO में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक बिडिंग कर सकते हैं। इन तीनों कंपनियों के शेयर 14 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹393 -₹414 प्रति शेयर रखा गया है। राशि पेरिफेरल्स IPO का प्राइस बैंड ₹295 -₹311 प्रति शेयर रखा गया है और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO का प्राइस बैंड ₹445 -₹468 प्रति शेयर रखा गया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen