इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ओपनिंग सेरेमनी नहीं होने वाली है। BCCI के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 4 अक्टूबर को कैप्टेंस डे सेरेमनी होने वाली है, जो पहले से तय प्रोग्राम के मुताबिक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगी। इसके बाद अगले दिन पांच अक्टूबर को पहला मैच शुरू किया जाएगा। साथ ही एक स्पेशल इवेंट भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले होस्ट किया जाएगा।
इस बार वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी नहीं बल्कि कैप्टेंस डे सेरेमनी होगी- BCCI.
